जमशेदपुर, अगस्त 10 -- जमशेदपुर। विजया गार्डेन बारीडीह चित्रांश परिवार ने रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें 231 से अधिक लोगों की जांच की गई और इलाज किया गया। परिवार के अध्यक्ष बीके दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। हृदयम, द हार्ट क्लीनिक साकची के डॉ. अभय कृष्ण और डॉ. प्रीति सिंघानिया ने 75 लोगों की ईसीजी एवं हार्ट से संबंधित जांच की। मैक्स डेंटल एंड इम्प्लांट सेंटर, जुगसलाई के डॉ. प्रणव आनंद और डॉ. मोहित प्रताप सिंह ने लगभग 50 लोंगों की दांत से संबंधित बीमारियों का उपचार किया। विगत दो वर्षों में डॉक्टर मनोज कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा है। मणिपाल फिजियोथेरेपी, कदमा के फिजियोथेरेपिस्ट अजीत कुमार सिंह ने फिजियोथेरेपी से संबंधित 6 लोगों का उपचार किया। साथ ही 100 से अधिक लोगों की विभिन्न रोगों से संब...