जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- बिरसानगर के बारीडीह स्थित विजया गार्डन अपार्टमेंट में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने अपार्टमेंट के दो फ्लैट को निशाना बनाया। एक फ्लैट में घुसने की कोशिश असफल रही, जबकि दूसरे फ्लैट से चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने छठे तल के एक फ्लैट का मुख्य दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वे आठवें तल पर पहुंचे, जहां टेल्को वैली व्यू स्कूल की शिक्षिका निधि सिंह का फ्लैट बंद था। चोरों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी व लॉकर में रखे लगभग 50 से 60 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना के समय निधि सिंह अपने बच्चों के साथ स्कूल गई थीं और उनका पति ज्योति कुमार, जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं, घर पर मौजूद नहीं थे। जब निधि सिंह दोपहर में बच्चों ...