जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- बिरसानगर के बारीडीह स्थित विजया गार्डन अपार्टमेंट में नेवी के जवान के घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे चोरी में संभावित संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से घटना के दिन की गतिविधियों और संदिग्ध आवाजाही को लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि गुरुवार को अपार्टमेंट के आठवें तल पर स्थित शिक्षिका निधि सिंह के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 50 से 60 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे। घटना के समय निधि सिंह अपने बच्चों के साथ स्कूल गई थीं, जबकि उनके पति ज्योति कुमार, जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं, घर पर मौजूद नहीं थे। सूचना के बाद बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची...