जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर।बिरसानगर के बारीडीह स्थित विजया गार्डन अपार्टमेंट में नेवी जवान के घर से करीब 60 लाख रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार और तेज कर दी है। चार लोगों को पहले ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं अब पुलिस की टीम दो और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो ऐसे व्यक्तियों की पहचान हुई है जो घटना के दिन अपार्टमेंट के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए थे। माना जा रहा है कि वारदात के दौरान यही दोनों आरोपी बाहर से निगरानी कर रहे थे, जबकि अंदर चोरी को अंजाम दिया गया।बिरसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए चारों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि चोरी की वारदात को अंजाम...