बिहारशरीफ, फरवरी 21 -- विजया एकादशी व्रत सोमवार को, भगवान विष्णु की कृपा से मिलेगा विजय और सुख-समृद्धि का वरदान त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई के पहले की थी विजया एकादशी पावापुरी, निज संवाददाता। फाल्गुन कृष्ण पक्ष को विजया एकादशी का पावन पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। विजया एकादशी को उसमें से भी सबसे शुभ और फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने और भगवान विष्णु की आराधना से सभी कष्टों का निवारण होता है और जीवन में विजय, सुख-समृद्धि और शांति का आगमन होता है। आचार्य पप्पू पांडेय कहते हैं कि विजया एकादशी का व्रत हर प्रकार की बाधाओं और संकटों से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है। पद्म पुराण के अनुसार, इस व्रत को करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती ...