बिहारशरीफ, फरवरी 24 -- विजया एकादशी पर श्रद्धालुओं ने व्रत रख भगवान विष्णु की आराधना की धार्मिक आस्था और भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु पावापुरी, निज संवाददाता। विजया एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सोमवार को व्रत रखा और भगवान विष्णु की आराधना की। इस पवित्र दिन पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। यहां भक्तों ने भक्ति भाव से भगवान विष्णु के चरणों में शीश नवाया और सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने व्रत कथा सुनी और भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते, फल, फूल व पंचामृत अर्पित किए। भजन-कीर्तन के मधुर स्वर मंदिरों में गूंजते रहे। इससे वातावरण भक्तिमय रहा। विजया एकादशी का है खास महत्व : पंडित सूर्यमणि पांडेय कहते हैं कि हिंदू धर्म में विजया एक...