रांची, फरवरी 24 -- रांची। फाल्गुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी पर सोमवार को भक्तों ने श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान के दर्शन-पूजन किए। विजया एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भक्तों ने उपवास रखा और पूजा-पाठ की। शास्त्रों के अनुसार इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और वह विजयश्री को प्राप्त करता है। इससे पूर्व प्रातः काल में श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर के विश्वरूप दर्शन के बाद पांचरात्र आगम विधि से तिरू-आराधना हुई। महाभिषेक के बाद शृंगार किया गया। अन्य अनुष्ठान के बाद भक्तों ने प्रभु के दर्शन किए। राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, घनश्याम दास शर्मा, प्रदीप नरसरिया, गौरी शंकर साबू, रंजन सिंह, रामवृक्ष साहू, राजेश सुल्तानिया, सुशील लोहिया, सुशील गरोदिया, सुशील पोद्दार समेत भक्त मौजू...