नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Vijaya Ekadashi Vrat 2025, विजया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा: भगवान विष्णु को विजया एकादशी तिथि प्रिय है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी के रूप में मनाई जाती है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है और आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। इस बार विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा। इसके अगले दिन यानी 25 फरवरी को व्रत का पारण किया जाएगा। जानें व्रत-विधि व पारण मुहूर्त यह भी पढ़ें- कब है फाल्गुन पूर्णिमा? जानें डेट, मुहूर्त व पूजाविधि यह भी पढ़ें- कब है आमलकी एकादशी या आंवला एकादशी? जानें डेट, मुहूर्त, पूजा...