मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने संघ के पदाधिकारियों को संदेश दिया है कि यह वर्ष संघ के इतिहास का ऐतिहासिक वर्ष है। ऐसे में इस वर्ष हर घर, हर बस्ती को संघ परिवार जोड़ने का काम करेगा। संघ के स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों को कहा गया है कि सात कार्यक्रमों के माध्यम से शताब्दी वर्ष के कार्य को आगे बढ़ाना है। आरएसएस के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने मेरठ प्रांत की समन्वय बैठक में संदेश दिया कि विजयादशमी के दिन 100 वर्ष पूर्व संघ की स्थापना हुई। इस 100 वर्ष में संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। ऐसे में इस शताब्दी वर्ष में हिन्दू समाज को जागृत करना है। हर घर और हर बस्ती को जोड़ना है। इसके लिए शाखाओं की संख्या भी बढ़ानी है। संघ और संगठन को मिलकर काम करना होगा। इस वर्ष विजयादशमी दो अक्तूबर क...