गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 02 अक्तूबर को निकलने वाली पारंपरिक विजयादशमी शोभायात्रा की भव्य तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम शोभायात्रा के स्वागत के लिए रूट पर पांच भव्य तोरण द्वार बनाएगा और पूरे मार्ग को रोशनी से जगमगाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर होते हुए रामलीला मैदान तक निकाली जाएगी। इसे लेकर अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को गोरखनाथ ओवरब्रिज, मुख्य मार्ग, ओची राम, लोहार गली और मानसरोवर मंदिर पर तोरण द्वार निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया है। इसके अलावा शोभायात्रा रूट पर लगे ट्रांसफार्मरों को बैनर से ढंकने, 26 स्थानों पर खुले स्थानों ...