बक्सर, जुलाई 16 -- 22 दिवसीय 14 सितंबर से प्रारंभ होगा विजयादशमी महोत्सव महोत्सव में कृष्णलीला व रामलीला का होगा मंचन फोटो संख्या- 26 कैप्सन- बुधवार को रामलीला मंच पर विजयदशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक करते लोग। बक्सर, निज संवाददाता। आगामी 14 सितम्बर (जिउतिया) से 05 अक्टूबर तक 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर श्रीरामलीला समिति की बैठक मंगलवार की देर शाम रामलीला मंच पर हुई। अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय व संचालन सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने किया। बैठक में रामलीला महोत्सव के दिव्य आयोजन की तैयारी पर चर्चा हुई। इस दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस साल भी विजयादशमी महोत्सव भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। वहीं, उत्कृष्ट मंचन के लिए विश्व प्रसिद्ध वृदांवन के कलाकारों को बुलाया जाए। समिति के स...