गाजीपुर, सितम्बर 28 -- दिलदारनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गोपाल वर्मा ने रविवार को थाना प्रभारी अशोक मिश्र को पत्रक सौंपकर विजयदशमी पर नगर में चार पहिया, तीन पहिया और बाइक के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने अष्टमी से दशमी तक नगर में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, निरहु का पूरा मोड़ व हुसैनाबाद नहर पुलिया पर बैरिकेटिंग की मांग की। थाना प्रभारी ने सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...