रुडकी, अक्टूबर 2 -- क्षेत्र के इमलीखेड़ा नगर पंचायत और बाजुहेड़ी गांव में गुरुवार को विजयादशमी का पर्व पूरे धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। श्री रामलीला समिति इमलीखेड़ा एवं रामलीला समिति बाजुहेड़ी द्वारा दशहरा पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। दोपहर बाद इमलीखेड़ा के रामलीला मैदान से शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई राजकीय इंटर कॉलेज तक पहुंची। वहीं, बाजुहेड़ी में शोभायात्रा की शुरुआत शिव मंदिर से हुई और यात्रा नहर किनारे पुल पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया। रावण का विशालकाय पुतला दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। राम-रावण युद्ध के मंचन को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ...