पटना, सितम्बर 24 -- विजयादशमी के दिन 2 अक्टूबर को गंगा नदी में नावों का परिचालन बंद रहेगा। निजी नाव बिना अनुमति के गंगा में नहीं चलेगी। यह आदेश अनुमंडल दंडाधिकारी गौरव कुमार ने बुधवार को दिया है। अपने आदेश में एसडीओ ने कहा कि विजयादशमी के दिन मूर्ति विसर्जन और गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं। कई बार श्रद्धालु निजी नाव से एक से दूसरे किनारे जाते हैं। नाव संचालकों द्वारा ओवरलोडिंग से हादसे की आशंका बनी रहती है। पूर्व की नाव दुर्घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...