लखनऊ, अक्टूबर 12 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरब भाग की ओर से श्री विजयादशमी उत्सव रविवार को गोमती नगर, विशेषखंड स्थित योग पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर संघ प्रार्थना के बाद पथ संचलन निकाला गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। नगर संघचालक गोमतीनगर फेस-दो जगवीर सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है और समाज के प्रत्येक वर्ग में इसकी सकारात्मक उपस्थिति देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि संघ अपने 100 वर्ष के कार्यकाल में अनेक उतार-चढ़ाव से गुजरा है, लेकिन हमेशा समाजहित में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ ने 'पंच प्राण - पांच कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। जिनके अंतर्गत सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य जागरण और महापुरुषों के जीवन से प्...