बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती। विकासखंड बनकटी के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान संघ का पारंपरिक पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन सीडीए एकेडमी से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से निकला। मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और संगठन भावना से ओतप्रोत हो उठा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि विजयादशमी का पर्व हमें सत्य की विजय, संगठन की शक्ति और आत्मबल की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर जिला संघचालक प्रमोद जी, खंड संघचालक राजेश पाल, सह खंड कार्यवाह आनंद जी, अरविंद पाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक प...