हरदोई, अक्टूबर 3 -- बेहंदर। विजयादशमी उत्सव पर संघ की बेहंदर इकाई ने बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को पूजा अर्चना के साथ दंड पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता स्वयंसेवक राजीव ने की तथा संडीला जिला के सह बौद्धिक प्रमुख हिमांशु मोहन का क्षेत्र के सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को पाथेय प्राप्त हुआ। दंड पूजन के बाद हिमांशु मोहन ने संघ के 100 वर्ष तक पहुंचने के बीच समय-समय पर जो अवरोध आए समेत तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला। सह जिला संपर्क प्रमुख रतन, खंड कार्यवाह संजय, गोपेंद्र, संतोष, कौशिक व शिवम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...