पाकुड़, नवम्बर 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। काम की तलाश में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा गए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव निवासी तोफिजूल शेख और उसके साथी सोहबुल शेख को बंधक बना लिया गया है। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है और अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। तोफीजुल की पत्नी लालबानु बीबी ने थाना में आवेदन देकर पति को छुड़ाने की गुहार लगाई है। उसने अपने आवेदन में कहा है कि उसके पति व दोस्त सोहबुल को अंजना दिग्घीपटाल निवासी नाईम शेख काम दिलाने के बहाने अपने साथ 23 अक्टूबर को विजयवाड़ा ले गया था। उसने दोनों को किसी व्यक्ति के पास काम पर लगा दिया। जहां उनसे समुद्र में दिन रात मछली पकड़वाया जा रहा है। इस दौरान उनसे दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। घर पर फोन से बात करने नहीं दिया जा रहा और न ही वापस लौटने की अनुमति दी ...