कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, संवाददाता। विजयनगर में सात दिसंबर को ओएफसी कर्मी के घर हुई 35 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात के दौरान कैमरे में कैद हुई स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का दावा है कि इनके पास से दो पीली धातु की और दो सफेद धातु की अंगूठी, एक सिक्का, दो मोबाइल और चोरी में इस्तेमाल हुई स्कूटी बरामद हुई है। हालांकि पीड़िता का कहना है कि यह सारा सामान उनका नहीं है। ऐसे में पुलिस के खुलासे पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि गिरोह के सरगना, चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफ समेत तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। सरगना कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। विजयनगर निवासी ओएफसी कर्मी संतोष कुमार चार दिसंबर को परिवार समेत साढू की बेटी की शादी में गाजीपुर गए...