गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- गाजियाबाद। विजयनगर जोन के 10 वार्डो में गंगाजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के कार्य का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। महापौर ने भूमि पूजन करके योजना का कार्य शुरू किया। 17 करोड़ की योजना से 10 एणएलडी जलापूर्ति की जाएगी। विजयनगर के अधिकतम वार्डो में जलापूर्ति की बहुत समस्या रहती है। भूजल स्तर नीचे होने के कारण पम्प भी जल्दी ही खराब हो जाते हैं। इससे पूरे विजयनगर में पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति रहती है। इसको देखते हुए अवस्थापना निधि से 17 करोड़ की लागत से गंगाजल प्लांट से 10 एमएलडी आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाकर छह सीडब्ल्यूआर टैंक में भेजने का कार्य किया जाएगा। सीडब्ल्यूआर से विजय नगर की छह पानी की टंकियों में गंगाजल दिया जाएगा। इसके बाद पाइप लाइन के माध्यम से लोगों को 24 घंटे पेयजल मिल सकेगा। महापौर ने योजना के शुभ...