गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद। विजयनगर में सेना की कब्जामुक्त जमीन पर दो उपवन (पार्क) बनाए जाएंगे। शासन ने फिलहाल आठ में से दो उपवन बनाने की मंजूरी दी है। उपवन में छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे।इस पूरे इलाके को हरा भरा किया जाएगा। इससे वायु प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है। इस साल जनवरी में रक्षा संपदा विभाग मेरठ ने विजयनगर के चांदमारी इलाके में सेना की करीब 161 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया था, जिस पर कई साल से लोग अवैध रूप से झुग्गियां डालकर रह रहे थे। वहां दुकानें बनी थी।रक्षा संपदा विभाग ने वन विभाग और निगम से सेना की जमीन पर पौधे लगाने के लिए पत्र लिखा। निगम के उद्यान विभाग ने कुछ जगह पौधे लगा दिए हैं।वहीं उद्यान विभाग ने उपवन बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। उद्यान विभाग के सूत्रों ने बताया कि आठ उपवन बनाने की फाइल शास...