हापुड़, अक्टूबर 1 -- नगर के राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज में बुधवार को विजयदशमी मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र अग्रवाल ने की। भाजपाइयों ने क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर और अनिल अग्रवाल को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और हमें अपने जीवन में भी सत्य, धर्म और न्याय मार्ग के मार्ग पर चलने की प्ररेणा देता है। धर्मेश सिंह तोमर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करते हैं। सामाजिक समरसता और पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी में कटौती करके मध्यम परिवार के लोगों को राहत देने का...