सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- गुरुवार को विजयदशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्सव और पथ संचलन उल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों की अनुशासित सहभागिता, प्रेरणादायक वक्तव्य और सामाजिक समन्वय की झलक देखने को मिली। सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत और प्रेरणादायक बना। पथ संचलन पूर्ण गणवेश में निकाला गया और स्वागत के दौरान पुष्पवर्षा की गई। संचलन से पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें राष्ट्रीय विचारों, अनुशासन और सामाजिक समन्वय पर विशेष चर्चा हुई। संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित यह सभी उत्सव और संचलन नगरवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हुए। विशेष रूप से युवाओं और बालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम में ...