कोडरमा, अक्टूबर 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। विजयदशमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को डीवीसी केटीपीएस के तत्वावधान में रेडक्रॉस सोसाइटी एवं सदर अस्पताल कोडरमा के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीजीएम एवं एचओपी मनोज कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा कार्य है, जिससे असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीजीएम-हेल्थ सर्विसेज डॉ. ए. एम. मिश्रा, डीजीएम-एचआर सुखमोय नायक, डॉ. परवीन कुमार, कौशिक रॉय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन कुमार, रुपेश कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रीति, शिल्पी हालदार, त्रिभुवन कुमार एवं हरिपदा महतो का सराहनीय योगदान रहा।...