महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ गुरूवार को हुआ। प्रातः काल सदर क्षेत्र के बागापार में एकत्रीकरण, शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने बताया कि 100 वर्ष पूर्व विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने 17 साथियों के साथ मिलकर किया था। जिसकी संकल्पना राष्ट्र प्रथम व सर्वोपरि है। सौ बर्ष में तीन बार प्रतिबंध के बाद भी संघ व स्वयंसेवक राष्ट्र के लिए काम कर रहा है। इस अवसर पर खंड कार्यवाह सुनील मिश्र, धीरेंद्र प्रताप सिंह, खंड संघचालक साधुशरण शर्मा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में पनियरा क्षेत्र के मुजुरी में भी शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निका...