प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से गुरुवार को विजयदशमी पर राज विला गेस्ट हाउस, सिविल लाइंस में प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि आज विजयदशमी का यह पावन पर्व हमें प्रभु श्रीराम के आदर्शों की याद दिलाता है, जो अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। क्षत्रिय समाज सदैव राष्ट्र रक्षा, न्याय एवं सत्य के प्रहरी का कार्य करता आया है और शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में भी सक्रिय रहा है। आयोजन का संचालन शिव शंकर सिंह, शिव प्रताप सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह फौजी, राजकुमार चौहान एवं हरिहर सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...