अलीगढ़, नवम्बर 20 -- n सरकारी जमीन चिन्हित कर कराई तार बन्दी n अब निराश्रित गोवंशो को नही झेलनी प्रताड़ना विजयगढ़, संवाददाता। नगर व क्षेत्र में अब गाय या गोवंशो को भीषण ठंड हो या तपती दोपहरी उनके लिये शासन ने कान्हा गौशाला (गो वंश आश्रम) बनाकर उनको आश्रय दिया जाएगा। गोवंश सेवक पशु,पक्षी प्रेमी नगर पंचायत चैयरमेन अनिल तिवारी उर्फ भोले जी ने बताया कि अस्थाई गोशाला में क्षमता से अधिक गाय होने से अव्यवस्था भी होती है। हम लगभग 9 बीघा सरकारी जमीन जिस पर किसानों का अवैध कब्जा था, राजस्व विभाग ने जिलाधिकारी के आदेश पर नापतोल कर मुहैया कराई है। लगभग 5 बीघे में एक करोड़ 65 लाख की लागत से अत्याधुनिक गोवंश आश्रय स्थल कान्हा गोशाला बनाई जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक गोवंश आश्रय ले सकें। इसकी क्षमता भी अधिक होगी, बाकी बची चार बीघा में गोवंशो के लिए हरा चारा...