अलीगढ़, अगस्त 15 -- विजयगढ़, संवाददाता। भारत में सड़कों पर गढ्ढों की समस्या बहुत पुरानी है। इसी परंपरा को वैद्य नगरी के वाशिन्दे झेल भी रहे है। प्राचीन काल में महाभारत के युद्ध के दौरान कर्ण के रथ का पहिया भी फंस गया था और वर्तमान सरकार सनातनी सरकार है। यह प्राचीन परंपराओं को टूटने नहीं देगी। इसलिए गढ्ढों की मरम्मत नहीं करवाई गई है। अतः बारिश में आप अपना बाइक का सफर अति सावधानी से करें वरना पीडब्ल्यूडी की कहावत चरितार्थ की -जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण, सावधानी हटी दुर्घटना घटी, इसलिए दुर्घटना से देर भली, सुरक्षा अपने हाथ रखें। विजयगढ़ की सड़क है जो सपा के शासन काल में बनी थी और पिछले 10 साल से सनातनी सरकार ने सड़क बनाना तो दूर की बात गड्ढे भी नहीं भरने दिए। विजयगढ़ से सासनी,अकराबाद, गोपी या फिर मथुरा हाई-वे का नगला रति चारों दिशाओं की ...