प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव एवं अन्य के विरुद्ध मुकदमे में वादी पक्ष की बहस मंगलवार को जारी रही। एमपी/एमएलए की विशेष अदालत के जज योगेश के समक्ष यह सुनाई हो रही है। वादी पक्ष की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अन्य तारीख नियत करने का अनुरोध किया जिस पर अदालत ने 30 अगस्त को सुनवाई की तिथि नियत कर दिया। एडीजीसी सुशील कुमार वैश्य ने बताया कि इस मामले में दस आरोपी बनाए गए हैं जिसमें एक आरोपी पूर्व थाना प्रभारी झूंसी पद्माकर राय जो हाजिर नहीं हुए तो उनकी पत्रावली अलग कर दी गई है। इन्होंने यह भी बताया कि 2010 में झूंसी निवासी शशि यादव पत्नी अशोक यादव ने अदालत के समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के अंतर्गत एक प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नही...