सिद्धार्थ, अक्टूबर 30 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। दृष्टि दिव्यांग बच्चों की मदद के उद्देश्य से प्रोजेक्ट प्रकाश के तहत विजन स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप डॉ. श्राफ आई चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग से बेसिक शिक्षा विभाग एवं समेकित शिक्षा की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत बीआरसी बांसी में 30 अक्तूबर से होगा, जहां मिठवल, बांसी, खेसरहा और जोगिया ब्लॉक के बच्चे शामिल होंगे। इस कैंप में पूर्ण दृष्टि दिव्यांग, अल्प दृष्टि दिव्यांग, वन आई, स्क्विंट आई, मोतियाबिंद, जन्मजात मोतियाबिंद सहित आंखों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या वाले बच्चे भाग ले सकेंगे। यह जानकारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी ने बुधवार को बीआरसी बांसी में हुई बैठक में दी। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हैं...