चम्पावत, अप्रैल 27 -- टनकपुर। विजन पब्लिक स्कूल के छह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयन होने से विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी और प्रबंधक अजय देउपा ने इन विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया है। प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी ने बताया कि इस वर्ष चयनित खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार की ओर से एक वर्ष तक प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जो उनके खेल कौशल को निखारने में सहायक होगी। इसके अलावा विद्यालय के छात्र शशांक फर्त्याल का एमनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रुद्रपुर और हार्दिक चौहान का स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र खर्कवाल, राधा गड़कोटी, बबी...