भभुआ, दिसम्बर 25 -- शहर के जगजीवन स्टेडियम में खेली जा रही कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग का जिला क्रिकेट संघ ने किया है आयोजन विजन ने पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को जीत में किया तब्दील प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विजन सीसी के अंशु कुमार को मिला (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जुनियर क्रिकेट लीग का आठवां मैच भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार को खेला गया। इस मैच का मुकाबला ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब और विजन क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमें विजन सीसी ने ट्रॉफी फाइटर सीसी को 61 रनों के अंतर से हरा दिया। विजन सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय जीत में बदल दिया। इस टीम के खिलाड़ियों ने 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा...