भभुआ, दिसम्बर 26 -- घातक गेंदबाजी के सामने कैमूर सीए 19 ओवर में 78 रन पर सिमट गई प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विजन सीसी के रित्विक भारद्वाज को मिला (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा शुक्रवार को आयोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जुनियर क्रिकेट लीग का दसवां मैच भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में खेला गया। कैमूर क्रिकेट एकेडमी और विजन क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें विजन सीसी ने कैमूर सीए को 9 विकेट के अंतर से हरा दिया। कैमूर सीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन, विजन सीसी के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के समक्ष 19 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 78 रन पर सिमट गए। इशान मिश्रा एकल संघर्ष करते हुए 41 गेंद में 36 रन बनाए शेष बल्लेबाज दहाई की रन संख्या भी पार नहीं कर सके। विजन सीसी क...