भभुआ, दिसम्बर 27 -- जगजीवन स्टेडियम में खेला गया जुनियर क्रिकेट लीग का 12वां मैच विजन यूथ की गेंदबाजी के समक्ष नहीं टिक सके कैमूर यूथ के खिलाड़ी (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जुनियर क्रिकेट लीग का 12वां मैच भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में शनिवार को खेला गया। कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब और विजन यूथ क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें विजन यूथ सीसी ने कैमूर यूथ सी सीविजन को आसानी से 8 विकेट के अंतर से हरा दिया। कैमूर यूथ सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विजन यूथ के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के समक्ष 17.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 45 रन पर सिमट गई। विकेट के पतन का हाल यह रहा कि कोई बल्लेबाज दहाई की रन संख्या भी पार नहीं कर सका। विजन यूथ सीसी के ओर से वसी...