अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने जनपदवासियों से अपील की है कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 का रोडमैप बनाने के लिए सभी भागीदार बनें। कहा कि सुझावों से जनपद के सपनों को उड़ान मिलेगी। बताया कि विजन डॉक्यूमेंट्री 2047 के लिए जनसहभागिता के तहत सभी को भागीदार बनाते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। सुझाव देश एवं प्रदेश के साथ जनपद को विकसित करने व विजन डॉक्यूमेंट 2047 बनाने में रोडमैप तैयार करेंगे। बताया कि समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें व पोर्टल पर अपने सुझाव दर्ज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...