अयोध्या, अगस्त 1 -- अयोध्या, संवाददाता। मण्डलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या विजन 2047 के तहत अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट में प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। मंडलायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि परियोजनाओं के कार्यों को समन्वय के साथ गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से संपादित किया जाएं तथा जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनके हैंडोवर की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने सभी विभागों व एजेंसियों को निर्देश दिए कि जिनके नए प्रोजेक्ट सैंक्शन हुए हैं उसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड कर दी जाए। बैठक में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडे, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व...