अमरोहा, सितम्बर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। आगामी 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत और मुख्यमंत्री के विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिए एक विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रदेश के जिलों में शासन की टीम भ्रमण कर रही है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में शासन से नामित नोडल अधिकारी आवास आयुक्त डा.बलकार सिंह की अध्यक्षता में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में व्यवसायी, उद्यमियों, श्रमिक संगठनों, बैंकर्स व अन्य संगठनों के साथ विचार विमर्श किया गया। उद्यमियों, व्यापारियों, श्रमिक संगठनों, बैंकर्स एवं अन्य संगठनों ने व्यावहारिक सुझाव देते हुए गंगा एक्सप्रेसवे पर वेयर हाउस बनाने, जिले स्तर पर ओडओपी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने, नए इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने, इंडस्ट्रियल हब में फायर स्टेशन, बंद सूती...