बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- नुक्कड़ पर चुनाव : सरमेरा बढ़िया मोड़ विजन के साथ नेताओं को मिलना चाहिए लोगों से विकास की डफली बजाने वाले बताएं, क्या है उनकी योजना पलायन और बेरोजगारी बिहार के लिए सबसे बड़ी समस्या कृषि को उद्योग का दर्जा तो बिहार में कल-कारखाना लगाने की चुनौती बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल भी गर्म हो रहा है। गांव से लेकर कस्बों तक और चौक-चौराहों से लेकर नुक्कड़ों तक, हर जगह अब राजनीति पर चर्चा छिड़ी हुई है। कौन जीतेगा कौन हारेगा, जाति समीकरण किस हद तक प्रत्याशी को परेशान करेगा। इसके साथ ही पलायन और बेरोजगारी पर भी लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं। सरमेरा बढ़िया मोड़ पर सुबह में ही नुक्कड़ पर चुनावी सभा सज गयी। लोग चाय की चुस्की के साथ खुलकर बिहार की तकदीर और तस्वीर पेश करने लगे। लोगों ने...