एटा, नवम्बर 5 -- एटा। जनपद में निपुण भारत मिशन के तहत मंगलवार को 'विजन एवं रणनीति कार्यशाला' का आयोजन हुआ। कार्यशाला में एटा और कासगंज जिलों के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी और डायट मेंटर्स के साथ साक्षरता, गुणवत्ता सुधार पर मंथन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य बुनियादी शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण बदलाव के संकल्प को मजबूत करना था। मंगलवार को हरचंदपुर स्थित डायट सभागार में इसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। सीडीओ ने बताया कि यह कार्यशाला बच्चों के शिक्षण व्यवहार में बुनियादी बदलाव लाने, उनके ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास को नई दिशा देने का एक सतत विकासोन्मुख प्रयास है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि मिशन निप...