मुरादाबाद, मार्च 11 -- मुरादाबाद। विजडम ग्रुप ऑफ कॉलेज, फतेहपुर विश्नोई में होली के अवसर पर रंगोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह का शुभांरभ चैयरमैन प्रवीन अग्रवाल, फाउंडर चैयरमैन राकेश सिंघल, सचिव ज्ञान प्रकाश, ट्रस्टी आदर्श अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नलिन अग्रवाल, मयूर गुप्ता, पराग पोरवाल, प्रो. आनंद सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। रंगोत्सव में महाविद्यालय की छात्राओं ने फूलों की होली, ब्रज की होली, राधाकृष्ण का नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें भेदभाव मनमुटाव भुलाकर सभी को गले लगाया जाता है। इस मौके पर राकेश सिंघल, राहुल गुप्ता, पल्लवी शर्मा, विक्रांत, डॉ. सुभाष, अरविंद, आनंद, अरुण, मंजू शर्मा, सिंपल चौधरी आदि मौजूद रही...