संभल, दिसम्बर 8 -- थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के विचेटा चौराहे पर रविवार देर रात एक युवक गंभीर घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों ने युवक को तड़पता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल की पहचान गांव बेरनी निवासी एक युवक के रूप में हुई है, जो मेरठ से लौट रहा था। देर रात युवक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात अंधेरा होने की वजह से काफी देर तक किसी को हादसे का पता नहीं चला। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा देखा और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को बुलाया। पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और यह भी प...