पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। मेरा युवा भारत के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित राजकीय पुस्तकालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं के लिए आयोजित कविता, अभिभाषण, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राखी शर्मा, शांति स्वरूप, कमलेश कुमार,आलोक वर्मा, पुष्पा देवी ने श्रेष्ठता दिखाई। होनहारों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया गया। संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया क़ि स्वामी जी ने प्रत्येक बच्चे में भविष्य की आशा दिखी और उनका मानना था कि भी अपने दृढ़ संकल्प और दृढ़ निश्चय से सामाजिक परिवर्तन ला सकते हैं। स्वामीजी का संदेश है कि उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको। इस मौके पर समन्वयक रेखा, वीरेंद्र, अशोक कुमार, भगवान दास, तिलकराम, सोनू, अभिषेक, राकेश कुमार आदि रहे। व...