सिद्धार्थ, अक्टूबर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। दीपों की जगमगाहट और राष्ट्रभक्ति के ओजस्वी गीतों के बीच रविवार को शहर स्थित रघुवर प्रसाद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन स्नेह मिलन कार्यक्रम में दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव का आयोजन अत्यंत उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के स्वयंसेवक, कार्यकर्ता और परिवारजन पारंपरिक परिधान में सहभागी बने। कार्यक्रम में भारत माता की जयघोष के साथ वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम के साथ हुआ। मंचासीन मुख्य वक्ता संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने संघ के इतिहास, कार्य विस्तार और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। कहा कि दीपोत्सव केवल घरों को नहीं, हृदयों को भी आलोकित करता है। जब दीप राष्ट्र...