गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के गठन तिथि की पूर्व संध्या पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में हुआ। अध्यक्षता अधिकता परिषद काशी प्रान्त, गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष उद‌यवीर सिंह तथा संचालन श्रीमती अजिता पांडेय ने किया। गोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुए अधिवक्ता परिषद को इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि संगठन की गतिविधियों, न्याय केंद्र की स्थापना, सामाजिक रूप से पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जागरूक करने के लिए किया गया। साथ पूरे भारत वर्ष के विभिन्न हिस्सों में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाता है। गोष्ठी में गौरीशंकर पांडेय, महेंद्र नाथ शुक्ल, गिरिजेश मणि, राम कृष्ण तिवारी, श्रीहरि प्रकाश मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...