लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- जनवरी 2026 में होने वाले 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पहले चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में रविवार को कस्बे में गायत्री शक्तिपीठ में विचार गोष्ठी की गई। इसमें नारी उत्कर्ष विषय के साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। गोष्ठी का शुभारंभ शांतिकुंज से पूजित नारी उत्कर्ष मशाल के समक्ष दीप जलाकर हुआ। गोष्ठी में लखीमपुर के रामखेलावन निषाद ने कहा कि लखीमपुर में होने वाला नारी उत्कर्ष तथा निघासन में होने वाला 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ दो महान कार्यक्रम मिले हैं। उन्होंने दोनों को सफल बनाने के लिए सबका आह्वान किया। इसके अलावा शांतिकुंज से आए शक्तिकलश के पूजन के लिए उसे जल्दी-जल्दी सभी गांवों तक पहुंचाने, कलश वितरण का संकल्प लेने वाले कार्यकर्ताओं से संपर्क करके कलश बंटवाने को कहा गया। कस्बे में एक सितंबर को यज्ञ के लिए क...