भागलपुर, मार्च 11 -- विचारा हुआ ज्ञान मजबूत होता है, जिस तरह घड़ा दो तरह का होता है कच्चा और पक्का। कच्चे घड़े में पानी नहीं ठहरेगा। उसी कच्चे घड़े को आग पर चढ़ाकर ताप दिखला दीजिए, तो वह पक्का हो जाएगा और वर्षों उसमें पानी ठहरा रहेगा। इसी तरह विचार की कसौटी पर कसा हुआ ज्ञान टिकाऊ होता है। उक्त बातें देवरी वंशीपुर में आयोजित अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 114 वें तीन दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय महाधिवेशन के अंतिम दिन सोमवार को प्रधान आचार्य चतुरानंद महाराज ने कही है। कहा, भगवान बुद्ध ने कहा है कि किसी की बात को इसलिए नहीं मान लें कि वह बहुत बड़ा विद्वान है, इसलिए भी नहीं मान लें कि वह धर्मशास्त्र का हवाला देता है। इसलिए भी नहीं मानें कि उस बात को बहुत लोग मानते हैं, बल्कि इसलिए मानें कि वह आपके विचार की कसौटी पर खरी उतरती है। कोई भी कार्य विचारप...