औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम महावर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर उनकी जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी ने की। संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार वर्मा ने किया। भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब किसी एक वर्ग या जाति के नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ताकि हर घर में शिक्षा का दीप जले और हर व्यक्ति को उसका सम्मान और अधिकार मिले। जिला महामंत्री टैगोर, महामंत्री अमन कुशवाहा, नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजन वर्मा, ...