बोकारो, सितम्बर 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड अंतर्गत यूथ सेंटर होसिर में गोमिया के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो के द्वारा दो सौ से ज्यादा इंफ्लुएंसर को सम्मानित किया गया। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टॉप तीस इंफ्लुएंसर को भी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि आज के वर्तमान समय में सोशल मीडिया उन वेबसाइटों और एप्स का समूह है जो लोगों को बातचीत करने, सामग्री (टेक्स्ट, फोटो, वीडियो) साझा करने और समुदाय बनाने की सुविधा देते हैं। यह एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां इसके उपयोगकर्ता एक-दूसरे के साथ जुड़कर विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसके कुछ उदाहरणों में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यू...