कोडरमा, अक्टूबर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विचारिया नईटांड़ मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस रोमांचक फाइनल में धनबाद और गोमिया की टीमें आमने-सामने होंगी। आयोजन समिति की ओर से मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैदान की सजावट, खिलाड़ियों के स्वागत और दर्शकों की सुविधाओं की व्यवस्था अंतिम चरण में है। समिति के सदस्यों ने बताया कि विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। फाइनल मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मैदान पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल का माहौल बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...