लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- जिला कारागार में विचाराधीन बंदी की मौत के मामले में प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह कर रहे हैं। 36 वर्षीय बब्लू गुप्ता पुत्र लाल बहादुर, निवासी रंगरेजान प्रथम, थाना पलिया की 11 अक्टूबर 2025 को जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक उस समय विचाराधीन बंदी के रूप में निरुद्ध था। जांच अधिकारी एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए 19 नवंबर 11 बजे की तिथि निर्धारित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...